एमएलसी और जेडीएस नेता डॉ. सूरज रेवन्ना (MLC and JDS leader Dr. Suraj Revanna) को पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट (People's Representative Court) ने सशर्त जमानत दे दी। सूरज रेवन्ना (Suraj Revanna) को एक व्यक्ति के कथित यौन शोषण के मामले (Sexual Harassment Case) में गिरफ्तार किया गया था ।
कर्नाटक। एमएलसी और जेडीएस नेता डॉ. सूरज रेवन्ना (MLC and JDS leader Dr. Suraj Revanna) को पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट (People’s Representative Court) ने सशर्त जमानत दे दी। सूरज रेवन्ना (Suraj Revanna) को एक व्यक्ति के कथित यौन शोषण के मामले (Sexual Harassment Case) में गिरफ्तार किया गया था । उन पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धाराओं 377, 342, 506 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे।
बता दें कि जेडीएस एमएलसी सूरज रेवन्ना (MLC and JDS leader Dr. Suraj Revanna) पर कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर अवैध यौन गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया है।