HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को कोर्ट ने सुनाई सजा

आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को कोर्ट ने सुनाई सजा

आचार संहिता उल्लंघन के दस साल पुराने दो मामलों को लेकर कोर्ट ने, चीनी मिल एवं गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को तीन-तीन माह के कारावास की सजा व दो-दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है ।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आचार संहिता उल्लंघन के दस साल पुराने दो मामलों को लेकर कोर्ट ने, चीनी मिल एवं गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को तीन-तीन माह के कारावास की सजा व दो-दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है । इससे पहले राज्यमंत्री को न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।

पढ़ें :- हैलो...मैं जिलाधिकारी गोण्डा आवास से बोल रहा हूं चौंकिए मत, मतदाताओं से 20 मई को वोट डालने की जा रही है अपील

जाने क्या था मामला

साल 2012 में संजय सिंह गंगवार ने बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान पुलिस को वाहनों की चेकिंग में उनकी प्रचार सामग्री मिली थी। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा हिरासत में ले लिया गया था उसके साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के तीन अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए। तीनों मुकदमे सुनगढ़ी थाने में ही दर्ज किए गए।

कितने मामले में है आरोपी

बता दे कि  संजय गंगवार को दो मामले में आरोपी बनाया गया जबकि तीसरे मामले में उनके अलावा चालक हरपाल निवासी सितारगंज को भी आरोपी बनाया गया था।

पढ़ें :- बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में मिला लावारिस सूटकेस, खोलते ही उड़ गए सबके होश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...