1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. ट्रेनों में भीड़ और गर्मी से सामान्य श्रेणी में सफर करना मुश्किल

ट्रेनों में भीड़ और गर्मी से सामान्य श्रेणी में सफर करना मुश्किल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 3-4 दिनों से यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे यात्रियों की तकलीफें और भी अधिक बढ़ गई हैं। भोपाल स्टेशन पर देर से पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची लंबी होती जा रही है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल । गर्मी के इस मौसम में जहां ट्रेनों में भीड़ है तो वहीं सामान्य श्रेणी में लोगों का सफर करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल भीड़ होने के साथ ही गर्मी इतनी है कि लोग सामान्य श्रेणी में सफर करते वक्त परेशान हो रहे है। इधर कुछ ट्रेनें देरी से भी चल रही है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 3-4 दिनों से यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे यात्रियों की तकलीफें और भी अधिक बढ़ गई हैं। भोपाल स्टेशन पर देर से पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची लंबी होती जा रही है। 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 3 घंटे 30 मिनट की देरी से आई। इसके अलावा 12617 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 2 घंटे 48 मिनट, 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 1 घंटे 54 मिनट, और 11058 अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से पहुंची।

ठहराव को लेकर उठे सवाल ने भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी

पश्चिम मध्य रेलवे की सलाहकार समिति की बैठक में मालवा एक्सप्रेस के निशातपुरा स्टेशन पर ठहराव को लेकर उठे सवाल ने समितियों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी है। रेलवे प्रशासन के परस्पर विरोधाभासी जवाबों और निर्णयों ने इस मुद्दे को और उलझा दिया है। वहीं, भोपाल सांसद आलोक शर्मा की ओर से निशातपुरा पर ठहराव को सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि मालवा एक्सप्रेस को निशातपुरा पर रोका जाएगा। लेकिन इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बदलाव के चलते ट्रेन भोपाल जंक्शन नहीं पहुंचेगी। बल्कि निशातपुरा से बीना की ओर चली जाएगी।

पढ़ें :- VIDEO: सिंधिया के बेटे कार की सनरूफ से कर रहे थे लोगों का अभिवादन; तभी ड्राइवर ने किया बड़ा कांड, जाना पड़ा अस्पताल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...