1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Cyclone Midhili : चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ ने बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

Cyclone Midhili : चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ ने बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

Cyclone Midhili Update: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवाती तूफान 'मिधिली’ (Cyclone Midhili) में बदल गया है। इस चक्रवाती तूफान के चलते कई राज्यों में भारी के आसार बने हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ बांग्लादेश तट से टकराने के आसार हैं। इससे पहले यह सुंदरवन से गुजरने वाला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Cyclone Midhili Update: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ (Cyclone Midhili) में बदल गया है। इस चक्रवाती तूफान के चलते कई राज्यों में भारी के आसार बने हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ बांग्लादेश तट से टकराने के आसार हैं। इससे पहले यह सुंदरवन से गुजरने वाला है।

पढ़ें :- Weather Report: इन जगहों पर अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, बारिश के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं

चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ के 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ बांग्लादेश (Bangladesh) के तट पर पहुंचने से पहले सुंदरवन से गुजरने के आसार हैं। इस चक्रवाती तूफान की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना (Chance of Rain) है। इसके अलावा असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भी मूसलाधार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय स्थानों जैसे सातपाड़ा, पुरी, जगतसिंह, केंद्रपाड़ा, नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना में तूफानी बारिश की आशंका है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शनिवार को यूपी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...