1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Dada Dadi dance video: दादी ने दादा को सीढ़ी से बांध कर किया ऐसा डांस, देख लोग बोले कयामत नजदीक है…

Dada Dadi dance video: दादी ने दादा को सीढ़ी से बांध कर किया ऐसा डांस, देख लोग बोले कयामत नजदीक है…

इंटरनेट पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। रील बनाने का भूत बच्चों और जवानों में तो है ही, लेकिन अब बूढ़े लोगों के सिर पर भी रील का भूत खूब नाच रहा है। हाल ही में गजब का डांस करते एक दादी-दादा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dada Dadi dance video: इंटरनेट पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। रील बनाने का भूत बच्चों और जवानों में तो है ही, लेकिन अब बूढ़े लोगों के सिर पर भी रील का भूत खूब नाच रहा है। हाल ही में गजब का डांस करते एक दादी-दादा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

वीडियो में दादी ने दादा को सीढ़ी से बांधकर ऐसा डांस किया है, जिसे देखने के बाद आपकी बोलती बंद हो जाएगी और आप थिरकने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बूढ़ी महिला अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने पति के साथ जुल्मों सितम वाली रील बनाती नजर आ रही है।


बूढ़ी महिला साड़ी पहने हाथ में डंडी लिए अपने पति को डराकर फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ के गाने ‘मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए’ पर डांस कर रही हैं। पति बेचारा लाचार होकर अपनी पत्नी को नाचते हुए ऐसे देख रहा है, जैसे किसी ने उसे तलवार की नोक पर बांधा हुआ हो। महिला शानदार डांस कर रही है तो पति की एक्टिंग भी कुछ कम नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...