HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी से आहत दानिश अली बोले- मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा, अगर नहीं हुआ तो  दे दूंगा इस्तीफा

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी से आहत दानिश अली बोले- मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा, अगर नहीं हुआ तो  दे दूंगा इस्तीफा

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) की विवादित टिप्पणी से आहत बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) का शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखा है। इसमें बसपा सांसद ने लोकसभा स्पीकर से मामले को जांच के लिए लोकसभा प्रक्रिया के नियम 222, 226 और 227 के तहत विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का अनुराेध किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई द‍िल्‍ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) की विवादित टिप्पणी से आहत बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) का शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखा है। इसमें बसपा सांसद ने लोकसभा स्पीकर से मामले को जांच के लिए लोकसभा प्रक्रिया के नियम 222, 226 और 227 के तहत विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का अनुराेध किया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज रिकॉर्ड पर है। अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी?

पढ़ें :- Derek O'Brien का केंद्र के खिलाफ बड़ा हमला, बोले-मोदी सरकार चाहती है कि विपक्षी सांसद बिधूड़ी-बृजभूषण की तरह करें व्यवहार..'

दानिश ने कहा कि रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने उनके खिलाफ जो शब्द कहे इससे उन्हें गहरी पीड़ा पहुंची है। उनके खिलाफ बेहद गंदे और अपमानजनक अपशब्द कह गए जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। दान‍िश अली (Danish Ali) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।

सबसे बड़ी बात यह कि सब कुछ नए संसद भवन में हुआ है। देश के अल्पसंख्यक और निर्वाचित संसद सदस्य तौर पर मेरे लिए पूरी घटना हृदय विदारक है। दानिश अली ने अध्यक्ष से भाजपा सांसद के खिलाफ नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। कहा कि देश का माहौल खराब न हो इसलिए इस मामले की जांच का आदेश दिया जाए।

दान‍िश अली (Danish Ali) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। यह सोच कर भी रूह कांप जाती है। इससे पहले दान‍िश अली (Danish Ali) ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा कि क्या #RSS की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह कांप जाती है।

पढ़ें :- क्या कांग्रेस में शामिल होंगे दानिश अली? बसपा से निलंबन के बाद लगाई जा रही हैं अटकले

जानें बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दान‍िश अली को क्‍या कहा?

संसद के विशेष सत्र में विभिन्न चर्चाओं के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच जमकर बहस हुई। इस बीच बीते दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर जब चर्चा हो रही थी तो भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर हंगामा मच गया। बिधूड़ी ने कहा क‍ि पीएम को क्रेडिट देना ही होगा, क्योंकि उन्होंने काम किया है। इस बीच सांसद दानिश की आवाज सुनते ही बिधूड़ी भड़क गए और उन्हें उग्रवादी और आतंकवादी तक कह डाला।

जानें कौन हैं कुंवर दान‍िश अली?

कुंवर दानिश अली (Danish Ali)  अमरोहा से सांसद हैं। उनका जन्‍म 10 अप्रैल 1975 को हुआ था। वह हापुड़ के गांव भंडा पट्टी के रहने वाले हैं। दान‍िश अली ने बीएससी (आनर्स), एमए (पॉलिटिकल साइंस) की पढ़ाई की है। दान‍िश अली 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी (सपा से गठबंधन) के रूप में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते। वह भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर से 63 हजार वोटों से जीते थे। दान‍िश अली की ग‍िनती पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के करीबियों में होती है।

पढ़ें :- BSP ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, लगाया ये बड़ा आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...