Champions Trophy 2025: डेविड वॉर्नर (David Warner) इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का संकेत दिया था। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली (George Bailey) ने स्थिति साफ कर दी है। जॉर्ज बेली ने दो टूक कहा है कि वॉर्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जगह नहीं दी जाएगी।
Champions Trophy 2025: डेविड वॉर्नर (David Warner) इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का संकेत दिया था। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली (George Bailey) ने स्थिति साफ कर दी है। जॉर्ज बेली ने दो टूक कहा है कि वॉर्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जगह नहीं दी जाएगी।
वॉर्नर के वापसी पर जॉर्ज बेली (George Bailey) ने कहा, ‘आप कभी नहीं बता सकते कि वे (डेविड वॉर्नर) कब मज़ाक कर रहे है, लेकिन उन्होंने पूरी प्रक्रिया को हिला देने का प्रयास जरूर किया है। उनका करियर शानदार रहा है, जिसका जश्न मनाना मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से जैसे-जैसे समय बीतेगा, वैसे-वैसे हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उनके (वॉर्नर) योगदान पर विचार करते रहेंगे। वो एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी विरासत यूं ही आगे बढ़ती रहेगी। जहां तक इस टीम की बात है, यहां कुछ नए और उभरते हुए खिलाड़ी सामने आएंगे। तीनों फॉर्मेट में यह बदलाव का सफर रोमांचक रहने वाला है।’
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इससे पहले वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे।