1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. डीडी न्यूज का Logo के केसरिया रंग पर बवाल, TMC सांसद बोले- ‘यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रेपोगेंडा) भारती है!’

डीडी न्यूज का Logo के केसरिया रंग पर बवाल, TMC सांसद बोले- ‘यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रेपोगेंडा) भारती है!’

DD News Logo Color Controversy : डीडी न्यूज (DD News) के लोगो के रंग में बदलाव को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने लोगो को रूबी लाल से बदलकर केसरिया करने पर इसे भगवाकरण से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वह महसूस कर रहा हैं कि यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रेपोगेंडा) भारती है!'

By Abhimanyu 
Updated Date

DD News Logo Color Controversy : डीडी न्यूज (DD News) के लोगो के रंग में बदलाव को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने लोगो को रूबी लाल से बदलकर केसरिया करने पर इसे भगवाकरण से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वह महसूस कर रहा हैं कि यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रेपोगेंडा) भारती है!’

पढ़ें :- राहुल गांधी दोनों सीटें भारी अंतर से जीतेंगे : मनिकम टैगोर

दरअसल, पिछले दिनों डीडी न्यूज (DD News) ने अपने नए लोगो का अनावरण किया था, जिसमें नए लोगो के रंग को रूबी लाल से बदलकर केसरिया कर दिया गया है। ब्रॉडकास्टर ने इसको विजुअल सौंदर्य में बदलाव के रूप में पेश किया है। लेकिन प्रसार भारती के पूर्व सीईओ और टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बदलाव को लागू करने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए हैं।

इस मामले में एक अखबार से जवाहर सरकार ने कहा, ‘नेशनल ब्रॉडकास्टर ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है। इसके पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं – यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रेपोगेंडा) भारती है!’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ लोगो नहीं है, सार्वजनिक प्रसारक के बारे में सब कुछ अब भगवा है। जहां सत्तारूढ़ दल के कार्यक्रमों और आयोजनों को अधिकतम प्रसारण समय मिलता है, वहीं विपक्षी दलों को अब शायद ही कोई जगह मिलती है।’

दूसरी तरफ प्रसार भारती के गौरव द्विवेदी का कहना है कि नए लोगो में आकर्षक नारंगी रंग है। उन्होंने कहा, ‘चमकीले, आकर्षक रंग का उपयोग पूरी तरह से चैनल की ब्रांडिंग और दृश्य सौंदर्य के बारे में है और किसी के लिए भी इसमें कुछ और पढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह केवल एक नया लोगो नहीं है, संपूर्ण रूप और अनुभव को उन्नत किया गया है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...