HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Dean Elgar भारत के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच, CSA ने की Retirement की पुष्टि

Dean Elgar भारत के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच, CSA ने की Retirement की पुष्टि

Dean Elgar Retirement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज डीन एल्गर (Dean Elgar) की आखिरी सीरीज होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस बात की पुष्टि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने खुद की है। बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Dean Elgar Retirement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज डीन एल्गर (Dean Elgar) की आखिरी सीरीज होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस बात की पुष्टि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने खुद की है। बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- Team India Won: भारत ने केप टाउन में पहली बार जीता टेस्ट मैच, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

रिटायरमेंट पर डीन एल्गर (Dean Elgar) ने कहा, ‘इस खेल को खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है, लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना सबसे बड़ा सपना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 वर्षों तक ऐसा करने का सौभाग्य प्राप्त करना सपनों से परे है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जिसके लिए मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं। उन्होंने कहा किभारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला मेरी आखिरी होगी क्योंकि मैंने इस खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है, एक ऐसा खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा, जो दुनिया में मेरा पसंदीदा स्टेडियम है। जहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट रन बनाया और उम्मीद है कि आखिरी भी।’

बता दें कि 36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 84 टेस्ट खेले हैं और 37.28 की औसत से 5146 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 13 शतक और 23 अर्धशतक भी हैं। एल्गर ने आठ वनडे इंटरनेशनल में 104 रन बनाए हैं। एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट भी चटकाए हैं। एल्गर साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि, साल 2023 की शुरुआत में उनको कप्तानी से हटा दिया गया था और टेम्बा बावुमा टेस्ट टीम के नए कप्तान बने थे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पढ़ें :- Dean Elgar: भारत के खिलाफ जमकर बोलता है डीन एल्गर का बल्ला, सबसे ज्यादा रन और इतनी बार रहे हैं नॉट-आउट

26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन

03 से 07 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...