1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Death of bride: विदाई के अगले दिन ही दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर उड़ गए लोगो के होश

Death of bride: विदाई के अगले दिन ही दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर उड़ गए लोगो के होश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी के पांचवे दिन दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर में प्रैक्टिस कर रही थी। दो मार्च को उसकी शादी कारोबारी अंकित बाजपेई से हुई थी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी के पांचवे दिन दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर में प्रैक्टिस कर रही थी। दो मार्च को उसकी शादी कारोबारी अंकित बाजपेई से हुई थी।

पढ़ें :- नौतनवा से एसआईआर जागरूकता रथ यात्रा रवाना, सपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली शहर के सिविल लाइन निवासी अंकित बाजपेई और डॉक्टर अजीता सिंह के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था, जिसके बाद दोनो ने दो मार्च को शादी कर ली थी। शादी के बाद पांच मार्च को अजीता की चौथी विदाई हुई और वह ससुराल आ गई। अगले ही दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

ससुरालवालों का कहना है कि अजीता सुबह बाथरुम में नहाने गई थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि पहले सास ने करंट से मौत की बात कही और फिर गैस गीजर से दम घुटने का कारण बताया। परिवार को संदेह है कि अजीता की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि इसमें ससुराल पक्ष की भूमिका हो सकती है। मृतका की सास बारबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल पोस्टमार्टम के निर्देश दिए है। सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्ऱवाई की जाएगी।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वादा किया क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, पुलिस की मौजूदगी में उसको शहीद कर दिया : असदुद्दीन ओवैसी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...