HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: ध्वनि प्रदूषण के नियमों में हुआ बदलाव, अब शोर शराबा पर लगेगा इतना जुर्माना

दिल्ली: ध्वनि प्रदूषण के नियमों में हुआ बदलाव, अब शोर शराबा पर लगेगा इतना जुर्माना

ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। इसके तहत अब लाउडस्पीकर अथवा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से शोर के लिए 10,000 रुपये, 1000 केवीए से अधिक के डीजल जेनरेटर सेट के लिए एक लाख रुपये, ध्वनि उत्सर्जक निर्माण उपकरण के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है।

पढ़ें :- गौमाता व जन-जन की आराध्य मां यमुना की स्थिति पर व्यक्त की चिंता : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

इसके तहत अब लाउडस्पीकर अथवा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से शोर के लिए 10,000 रुपये, 1000 केवीए से अधिक के डीजल जेनरेटर सेट के लिए एक लाख रुपये, ध्वनि उत्सर्जक निर्माण उपकरण के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

साथ ही इन उपकरणों को जब्त भी किया जाएगा। बता दें कि, ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते खतरे को लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने ये फैसला लिया है।

 

पढ़ें :- Encounter In Delhi : हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अजय सिंगरोहा पुलिस मुठभेड़ में ढेर,इन मामलों में था वांछित
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...