दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) को 30 जून तक बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान पूरक पोषण खाद्य सामग्री (Supplemental Nutrition Food Material) के लिए लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Centers) आने की जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) को 30 जून तक बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान पूरक पोषण खाद्य सामग्री (Supplemental Nutrition Food Material) के लिए लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Centers) आने की जरूरत नहीं है। टेक होम राशन (THR) के माध्यम से पोषण खाद्य सामग्री (Nutrition Food Material)सीधे लाभार्थियों के घर तक पहुंचाई जाएगी।
दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने बताया कि इसका लाभ बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ, 3-6 वर्ष की आयु के के उन सभी बच्चों को भी होगा, जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है। उन्होंने बताया कि मैंने सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग (Secretary, Women and Child Development Department) को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।