कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'दिल्ली में एक और श्रद्धा की दर्दनाक हत्या...। इस बार हत्या सरेआम सड़क सबके सामने सड़क पर..। आख़िर कब तक? गली गली कितनी केरला स्टोरी? कब तक नाबालिग श्रद्धा या साक्षी बेटियां यूं आफ़ताब और सरफ़राज़ जैसे हैवानों की बलि चढ़ती रहेंगी।
Delhi New: दिल्ली में एक किशोरी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई कांप गया। वहीं, अब पुलिस हत्यारोपी की तलाश में तबाड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, कब तक नाबालिग श्रद्धा या साक्षी बेटियां यूं आफ़ताब और सरफ़राज़ जैसे हैवानों की बलि चढ़ती रहेंगी।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘दिल्ली में एक और श्रद्धा की दर्दनाक हत्या…। इस बार हत्या सरेआम सड़क सबके सामने सड़क पर..। आख़िर कब तक? गली गली कितनी केरला स्टोरी? कब तक नाबालिग श्रद्धा या साक्षी बेटियां यूं आफ़ताब और सरफ़राज़ जैसे हैवानों की बलि चढ़ती रहेंगी।
ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है
एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है
मारने वाला साहिल s/o सरफ़राज़
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
गली गली में कितनी केरला स्टोरी ?
श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 29, 2023
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ‘ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है। एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है। मारने वाला साहिल s/o सरफ़राज़…गली गली में कितनी केरला स्टोरी? श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं।
बहुत जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी
दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले नाबालिग लड़की की हुई निर्मम हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस की जांच मर्डर केस मामले में जारी है। नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।