Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार भगदड़ मच गयी। इस घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद अब रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार निशाना साधा है।
Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार भगदड़ मच गयी। इस घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद अब रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भगदड़ के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
पढ़ें :- सीएम योगी जी क्या आप संभालेंगे प्रधानमंत्री की कुर्सी? इस सवाल पर,बोले- राजनीति मेरे लिए...
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ‘प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।’ दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने लिखा, ‘महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुँचाएँ।’
महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम… https://t.co/19myteukSU
— Atishi (@AtishiAAP) February 15, 2025
पढ़ें :- Video : नवरात्रि के दूसरे दिन राहुल गांधी माता वैष्णो देवी का दर्शन करने पहुंचे हैं, कटरा से मंदिर तक लगभग 12-14 किलोमीटर यात्रा पैदल पूरी की
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2025