HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. OPS बहाली की मांग : लोकसभा में राहुल गांधी को मुद्दा उठाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील

OPS बहाली की मांग : लोकसभा में राहुल गांधी को मुद्दा उठाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील

रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिले के दौरे के दौरान शुक्रवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। इस बीच अटेवा डलमऊ के प्रतिनिधि मण्डल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली की मांग की। अटेवा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र यादव की अगुवाई में मिलकर डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा और लोकसभा में पुरजोर तरीके से पुरानी पेंशन बहाली (OPS)  मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिले के दौरे के दौरान शुक्रवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। इस बीच अटेवा डलमऊ के प्रतिनिधि मण्डल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली की मांग की। अटेवा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र यादव की अगुवाई में मिलकर डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा और लोकसभा में पुरजोर तरीके से पुरानी पेंशन बहाली (OPS)  मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।

पढ़ें :- पीएम मोदी 24 घंटे दलित, पिछड़े की करते हैं बात लेकिन 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी पर हो जाते हैं चुप : राहुल गांधी

साथ ही जहां भी आगामी चुनाव होने हैं वहां पर अपने घोषणापत्र में भी पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के मुद्दे को रखने की अपील की। उन्होंने साथ ही हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओपीएस लागू करने के साथ तमाम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ओपीएस बहाली मुद्दे को प्रमुखता से रखने पर संगठन की तरफ से पार्टी का आभार जताया।

राहुल ने दिया आश्वासन

राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि ओपीएस (OPS) का मुद्दा उनके और कांग्रेस पार्टी के संज्ञान में है. इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस दौरान अटेवा लालगंज संयोजक राजेंद्र यादव, अटेवा सरेनी संयोजक सुनील पाल, सूर्य प्रताप सिंह, सुनील कुमार, कुंवर यादव आदि अटेवियन उपस्थित रहे।

पढ़ें :- CWC meeting की मीटिंग में शमिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता, आगामी विधानसभा चुनाव, जिला इकाइयों को ज्यादा तकत समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...