रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिले के दौरे के दौरान शुक्रवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। इस बीच अटेवा डलमऊ के प्रतिनिधि मण्डल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली की मांग की। अटेवा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र यादव की अगुवाई में मिलकर डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा और लोकसभा में पुरजोर तरीके से पुरानी पेंशन बहाली (OPS) मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।
रायबरेली। रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिले के दौरे के दौरान शुक्रवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। इस बीच अटेवा डलमऊ के प्रतिनिधि मण्डल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली की मांग की। अटेवा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र यादव की अगुवाई में मिलकर डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा और लोकसभा में पुरजोर तरीके से पुरानी पेंशन बहाली (OPS) मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।
साथ ही जहां भी आगामी चुनाव होने हैं वहां पर अपने घोषणापत्र में भी पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के मुद्दे को रखने की अपील की। उन्होंने साथ ही हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओपीएस लागू करने के साथ तमाम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ओपीएस बहाली मुद्दे को प्रमुखता से रखने पर संगठन की तरफ से पार्टी का आभार जताया।
राहुल ने दिया आश्वासन
राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि ओपीएस (OPS) का मुद्दा उनके और कांग्रेस पार्टी के संज्ञान में है. इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस दौरान अटेवा लालगंज संयोजक राजेंद्र यादव, अटेवा सरेनी संयोजक सुनील पाल, सूर्य प्रताप सिंह, सुनील कुमार, कुंवर यादव आदि अटेवियन उपस्थित रहे।