1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग, 16 जून से खुलने हैं स्कूल

यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग, 16 जून से खुलने हैं स्कूल

प्रदेश के परिषदीय विद्यालय (Council School) गर्मी की छुट्टियों के बाद 16 जून सोमवार से खुलने हैं। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारियों से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों में 15 के अलावा अन्य जिलों में भी तबादले का अवसर देने की मांग की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालय (Council School) गर्मी की छुट्टियों के बाद 16 जून सोमवार से खुलने हैं। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारियों से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों में 15 के अलावा अन्य जिलों में भी तबादले का अवसर देने की मांग की है।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Primary Teachers Association) के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से उनके आवास पर मिला। उन्होंने परिषदीय शिक्षकों के सालों से लंबित पदोन्नति, चयन वेतनमान, भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों को जुलाई से खोलने की मांग की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से भी मिला।

 

प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, डॉ. अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, डॉ. संजय आदि शामिल थे। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालों में गर्मी की छुट्टी को आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस समय लू चल रही है। जो बच्चों के लिए खतरे की घंटी है। ऐसे में 16 जून से स्कूल खोलने का निर्णय उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।

30 जून तक स्कूल बंद करने की मांग

पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी व प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ेगा।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी से मिलकर भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों को खोलने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का संचालन 16 जून से होना है किंतु वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसको देखते हुए परिषदीय विद्यालयों को खोलने की तिथि बढ़ाई जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...