HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video : मनाली के पास बादल फटने से तबाही, ‘पत्थर वाले प्रलय’ का खौफनाक वीडियो

Video : मनाली के पास बादल फटने से तबाही, ‘पत्थर वाले प्रलय’ का खौफनाक वीडियो

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू जिला (Kullu District) के मनाली (Manali) के समीप बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आधी रात मनाली-लेह हाइवे (Manali-Leh Highway) पर स्थित पलचान के साथ लगते अंजनी महादेव नाला (Anjani Mahadev Nala) में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मनाली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू जिला (Kullu District) के मनाली (Manali) के समीप बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आधी रात मनाली-लेह हाइवे (Manali-Leh Highway) पर स्थित पलचान के साथ लगते अंजनी महादेव नाला (Anjani Mahadev Nala) में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी सड़क मार्ग को क्षतिग्रस्त करते हुए पलचान पुल के ऊपर से बहने लगा। यही नहीं बड़े-बड़े पत्थर और मलबा पुल पर जमा हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। इससे मनाली-लेह हाइवे (Manali-Leh Highway) पर वाहनों की आवाजाही ठप है।

पढ़ें :- केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास की यात्रा को अवरुद्ध करने की कर रही कोशिश : सुखविंदर सिंह सुक्खू

पुलिस व प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से दो घर, एक पुल तथा एक बिजली के प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है। हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। जिला प्रशासन (District Administration) बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।

पढ़ें :- Budhi Diwali 2024: आज दिवाली के एक महीने बाद मनायी जाएगी 'बूढ़ी दिवाली', जानें- पौराणिक मान्यता

नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी नालों की तरफ लोगों को न जाने की सलाह दी है। बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव (Kulang Village) में अफरा तफरी मच गई। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। बाढ़ से धनी राम सहित खिमी देवी के घर भाग बह गया है जबकि सुरेश के घर को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब आधी रात को अंजनी महादेव नदी (Anjani Mahadev River) में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से नदी में भयंकर आवाज आई। इसके चलते गहरी नींद में सोए लोग भी जाग गए। नदी किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में आ गए। नदी में आई बाढ़ से लोगों ने भागकर जान बचा ली है लेकिन लोगों को भारी नुकसान हुए है।

इस बीच लाहौल स्पीति पुलिस (Lahaul Spiti Police) ने सोशल मिडिया पर एडवाजरी जारी करते हुए लिखा है कि मनाली से लेह नेशनल हाइवे(एनएच-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने के कारण सभी वाहनों के लिये बंद है। इस कारण सभी वाहनों को अटल टनल नॉर्ट पोर्ट (Atal Tunnel North Port) से वाया रोहतांग (Via Rohtang) पास द्वारा मनाली (Manali) भेजा जा रहा है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोगशाला करें और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...