HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में बढ़ी रामलला पर श्रद्धा की धारा, 1 माह में 15 करोड़ रुपये से अधिक आया रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा

महाकुंभ में बढ़ी रामलला पर श्रद्धा की धारा, 1 माह में 15 करोड़ रुपये से अधिक आया रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा

महाकुंभ (Maha Kumbh) में डुबकी लगाने के बाद लगातार लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे वहां दान देने का सिलसिला भी तेज हो गया है। राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के मुताबिक, महाकुंभ (Maha Kumbh) के एक महीने में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान जमा हुआ है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या : महाकुंभ (Maha Kumbh) में डुबकी लगाने के बाद लगातार लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे वहां दान देने का सिलसिला भी तेज हो गया है। राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के मुताबिक, महाकुंभ (Maha Kumbh) के एक महीने में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान जमा हुआ है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।

पढ़ें :- राम मंदिर में इस शुभ मुहूर्त पर होगी राम दरबार की स्थापना, पास से 800 श्रद्धालुओं को मिलेगी एंट्री

प्रतिदिन 4 लाख श्रद्धालु कर रहे हैं रामलला के दर्शन

14 जनवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला अब तक जारी है। मंदिर ट्रस्ट रोजाना करीब 4 लाख श्रद्धालुओं को राम मंदिर (Ram Mandir) के दर्शन करवा रहा है। इस एक महीने में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन कर चुके हैं। ट्रस्ट का अनुमान है कि यह सिलसिला महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

रोजाना 10 लाख रुपए से ज्यादा का चढ़ावा

राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के कार्यालय प्रभारी, प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, ट्रस्ट के 10 दान काउंटरों पर रोजाना 10 लाख रुपये से ज्यादा का दान चढ़ रहा है। महाकुंभ के एक माह में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो चुकी है, जिसमें रामलला के सामने रखे दानपात्रों में दी गई राशि भी शामिल है। गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हो रही है कि जो लोग दानपात्र में रुपये नहीं डाल पाते, वे बाहर ही धनराशि रख देते हैं, क्योंकि भीड़ के कारण उन्हें रुकने का समय नहीं मिल पाता है।

पढ़ें :- महाकुंभ का वृहद आयोजन हमारे लिए था अग्निपरीक्षा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारे खरी उतरीं : सीएम योगी

दान राशि की गिनती की जिम्मेदारी बैंक को सौपी

दान राशि की गिनती और उसे ट्रस्ट के खाते में जमा करने की जिम्मेदारी अब बैंक को सौपी गई है। इस काम के लिए विशेष मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और 15 बैंक कर्मचारियों की टीम इसमें जुटी हुई है। इस टीम में सीनियर मैनेजर भी शामिल हैं। रोजाना गिनती के बाद पूरी राशि ट्रस्ट के खाते में जमा कर दी जाती है।

प्राण-प्रतिष्ठा के दिन मिला था 3.17 करोड़ का दान

राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Pran Pratishtha of Ramlala) के दिन 3.17 करोड़ रुपये का दान मिला था। इसके बाद अगले 10 दिनों में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान प्राप्त हुआ था। अगस्त 2024 में मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि उन्हें देश-विदेश से करीब 5 हजार करोड़ रुपये का दान मिल चुका है। इस तरह, महाकुंभ और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के दान का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है और रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

पढ़ें :- Ayodhya News: राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए पास दिलाने के नाम पर ठगी, तीन लोग गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...