1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Devshayani Ekadashi 2023 : देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है, जानें कब है व्रत

Devshayani Ekadashi 2023 : देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है, जानें कब है व्रत

सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी के दिन भक्तगण भगवान श्रीहरि की विशेष पूजा करते है। जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि  हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Devshayani Ekadashi 2023 : सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी के दिन भक्तगण भगवान श्रीहरि की विशेष पूजा करते है। जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि  हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस एकादशी को हरिशयनी एकादशी, पद्मा एकादशी और आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जानते हैं।

पढ़ें :- Varuthini Ekadashi : वरुथिनी एकादशी व्रत करने से सभी पाप भी मिट जाते है, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

देवशयनी एकादशी 2023 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस साल 29 जून गुरुवार को तड़के 03 बजकर 18 मिनट से आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि शुरू हो रही है। इसकी समाप्ति 30 जून शुक्रवार को तड़के 02 बजकर 42 मिनट पर होगी। ऐसे में उदयातिथि का विचार करें तो देवशयनी एकादशी का व्रत 29 जून गुरुवार को रखा जाएगा।

एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा में उन्हें तुलसी जरूर अर्पित किया जाता है। भगवान विष्णु को धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित किया जाता है, साथ ही साथ मां लक्ष्मी को भी ये सभी पूजन की वस्तुएं अर्पित की जाती है। भगवान को पीले वस्त्र, पीले फूल, पीला चंदन चढ़ाएं। भगवान के हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म सुशोभित करें। एकादशी के दिन पूर्ण रूप से फलाहार ग्रहण किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...