HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Different recipe of Bhindi: सरसों वाली भिंडी खायी हैं कभी, अगर नहीं तो ट्राई करें, भूल जाएंगे बनाने के सारे तरीके

Different recipe of Bhindi: सरसों वाली भिंडी खायी हैं कभी, अगर नहीं तो ट्राई करें, भूल जाएंगे बनाने के सारे तरीके

शायद ही कोई हो जिसे भिंडी न पसंद हो। खासकर बच्चों की तो ये फेवरेट होती है। अब तक आपने भिंडी फ्राई, भिंडी भरवां, खाई होगी लेकिन आज हम आपको एकदम अलग तरह से भिंडी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Different recipe of Bhindi: शायद ही कोई हो जिसे भिंडी न पसंद हो। खासकर बच्चों की तो ये फेवरेट होती है। अब तक आपने भिंडी फ्राई, भिंडी भरवां, खाई होगी लेकिन आज हम आपको एकदम अलग तरह से भिंडी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे खाकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे। इसे आप रोटी और चावल दोनो के साथ ही खा सकते है। इसे बनाने में कोई झंझट भी नहीं है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Gravy Veg Momos at home: घर में ट्राई करें ग्रेवी वेज मोमोज, भूल जाएंगे होटल और रेस्टोरेंट का स्वाद

सरसों वाली भिंडी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

250 ग्राम भिंडी
50 ग्राम सरसों पीला वाला
आमचूर पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
नमक स्वादानुसार

सरसो वाली भिंडी बनाने का तरीका

सरसों वाली भिंडी बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। फिर कपड़े से पोछ कर सूखा लें। जब अच्छी तरह से सूख जाए।तो इसे लंबे लंबे आकार में काट लें। इसके बाद कढ़ाई में दो चम्मच तेल डाल कर भिंडी को फ्राई कर लें।

पढ़ें :- Mixveg Kofta recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मिक्सवेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी या चावल के साथ करें सर्व

इसके बाद इसे किनारे रख लें। फिर पीली वाली सरसों को पीस कर एक कटोरी में अलग रख लें। अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।फिर इसमें सरसों का पेस्ट डाल कर भूनें। फिर इसमें हल्दी, मिर्च,पाउडर डाल लें। जब मसाला भून जाए तो इसमें भिंडी डाल करें।

एक कप या पानी डाल दें। इसमें आमचूर पाउडर भी डाल दें। अब ढकने के लिए रख दें। आमचूर पाउडर की जगह आप इसमें इमली या नींबू का रस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ध्यान रहे नींबू का रस सब्जी तैयार होने के बाद ही डालें। इसे गर्मा गर्म चावल या रोटी के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...