1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Digital Arrest : लखनऊ में करोड़ों की ठगी मामले साइबर क्राइम टीम का बड़ा एक्शन, ग्वालियर से 10 आरोपी गिरफ्तार

Digital Arrest : लखनऊ में करोड़ों की ठगी मामले साइबर क्राइम टीम का बड़ा एक्शन, ग्वालियर से 10 आरोपी गिरफ्तार

देश में फैले डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के नेक्सस को तोड़ने में साइबर क्राइम टीम (Cyber ​​Crime Team) के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी की राजधानी लखनऊ से 02 करोड़ 52 लाख की रकम से जुड़े डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस (Cyber ​​Crime Police Station) ने अब तक की ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में फैले डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के नेक्सस को तोड़ने में साइबर क्राइम टीम (Cyber ​​Crime Team) के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी की राजधानी लखनऊ (UP Capital Lucknow) से 02 करोड़ 52 लाख की रकम से जुड़े डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस (Cyber ​​Crime Police Station) ने अब तक की ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है। साइबर पुलिस (Cyber ​​Police) ने 10 आरोपी पकड़े है, इनमें मुख्य आरोपी “बिग बी” का सबसे करीबी माइकल को भी शामिल है। इनकी रिमांड के बाद साइबर पुलिस (Cyber ​​Police)  को और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकेगी।

पढ़ें :- UP Rain Update : यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत 14 ज़िलों में तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि बीते 15 अप्रैल को रामकृष्ण आश्रम के सचिव सुप्रदीप्तानन्द (Ramakrishna Ashram secretary Supradiptananda) को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर फ्रॉड ने डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर 02 करोड़ 52 लाख की रकम ठगी की थी। सचिव सुप्रदीप्तानन्द (Secretary Supradiptananda) ने साइबर क्राइम विंग में इसकी शिकायत की थी। जांच में सामने आया था कि ठगी की रकम 10 खातों में ट्रांसफर हुई थी। जिनमें एक खाते में 30 लाख का बड़ा अमाउंट ट्रांसफर हुआ था। इसके जरिये साइबर क्राइम TI धर्मेंद्र कुशवाहा (Cyber ​​Crime TI Dharmendra Kushwaha) को बड़ी लीड मिली थी। उनके नेतृत्व में उत्तप्रदेश के लखनऊ और इलाहाबाद में एक साथ रेड की गई। लखनऊ से टीम ने डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) में शामिल 10 आरोपी पकड़े।

मुख्य सरगना BIG-B किसी को नहीं दिखाता चेहरा , अब तक 22 अरब के लगभग डिजिटल फ्रॉड कर ट्रांजेक्शन किया

पूछताछ में जानकारी मिली कि पकड़े गए 09 आरोपियों को लीड माइकल करता था। माइकल ने 22 अरब के लगभग डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) कर ट्रांजेक्शन किये जाने की बात पुलिस को बताई है। माइकल मुख्य सरगना BIG-B के इशारे पर टीम से काम करवाता था। टीवी सीरियल बिग बॉस (TV serial Big Boss) की तरह मुख्य आरोपी BIG-B अपना चेहरा किसी को नहीं दिखाता था। वह माइकल के जरिये टीम से इंटरनेट कॉल के जरिए ही बात करता था।

पढ़ें :- यूपी में अगले 48 घंटे में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...