दिशा परमार (Disha Parmar) ने हाल ही में फोटोशूट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये फोटोशूट चर्चा में हैं. दिशा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. दिशा परमार टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो बड़े अच्छे लगते हैं से नेम-फेम मिला था. दिशा की एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के लुक्स भी काफी वायरल होते हैं.
Disha Parmar Glamorous Look: दिशा परमार (Disha Parmar) ने हाल ही में फोटोशूट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये फोटोशूट चर्चा में हैं. दिशा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. दिशा परमार टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो बड़े अच्छे लगते हैं से नेम-फेम मिला था. दिशा की एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के लुक्स भी काफी वायरल होते हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने सिजलिंग फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट में वो कहर ढा रही हैं. दिशा का कैंडिड अंदाज वायरल है. मदहोश करने वाली हंसी से लेकर किलर अदाओं तक दिशा का अंदाज वायरल है. दिशा ने अपने फोटोशूट के लिए ब्राउन कलर की वन शोल्डर ड्रेस कैरी की.
इस ड्रेस में वो अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. दिशा ने हाई हील्स और ईयररिंग्स से ये लुक कंप्लीट किया. उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई, जो लुक को निखार रहा था. इसके अलावा दिशा ने स्मोकी आईमेकअप और ब्राउन लिपशेड कैरी किया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
दिशा का मेकअप पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था. बता दें कि दिशा को शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से पहचान मिली थी. इस शो में वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. पहले ही शो से उन्हें पहचान मिल गई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'
इसके अलावा उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं भी काफी चर्चा में रहा. इस शो में भी वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में थीं. पर्सनल लाइफ में दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य संग शादी की है. हाल ही में दोनों के 5 करोड़ के 2 फ्लैट्स बेचने की खबरें आईं.