1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Disha Salian Case : आदित्य ठाकरे को दिशा सालियान मौत मामले में मिली क्लिनचीट, बड़ी राहत

Disha Salian Case : आदित्य ठाकरे को दिशा सालियान मौत मामले में मिली क्लिनचीट, बड़ी राहत

Disha Salian Case : महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में साफ कर दिया कि दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में कोई संदेहजनक जानकारी नहीं है। ये मामले आत्महत्या का है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन (Disha Salian)  की 9 जून, 2020 को मालाड की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Disha Salian Case : महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में साफ कर दिया कि दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में कोई संदेहजनक जानकारी नहीं है। ये मामले आत्महत्या का है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Film actor Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन (Disha Salian)  की 9 जून, 2020 को मालाड की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।

पढ़ें :- BSP सुप्रीमो ने भाषाई विवाद पर जताई चिंता, कहा-मुंबई देश की आर्थिक राजधानी, सुरक्षा की गांरटी सरकार सुनिश्चित करे

दिशा सालियन के पिता ने इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दायर कर मामले की जांच मुंबई पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Mumbai Police SIT) अथवा CBI से कराने की मांग की। अब महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) को बताया कि दिशा सालियन (28) की मौत में किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। साथ ही आदित्य ठाकरे भी निर्दोष हैं।

दिशा सालियान के पिता , बोले- राजनीतिक रूप से दबाने की गई कोशिश

दिशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बर्बरतापूर्ण रेप के बाद हत्या की गई । इसे राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई। रेप और हत्या में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का भी रोल है, इसलिए उनके भी खिलाफ FIR दर्ज की जाए। राज्य सरकार की ओर से मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नागरकर ने जवाब दाखिल किया। उन्होंने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोप आधारहीन और निराधार हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है।

क्या है पूरा मामला?

पढ़ें :- BJP लगातार संविधान पर कर रही आक्रमण, महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव में चोरी करने की हो रही है कोशिश: राहुल गांधी

बता दें कि दिशा सालियान (Disha Salian)  की रहस्यमयी मौत का मामला हाई-प्रोफाइल और विवादास्पद है। इस मामले को 2022 में महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया गया था। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले और बीजेपी विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitish Rane) ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाकर जांच की मांग की थी। इस पर सदन में विधायकों का खूब हंगामा हुआ था।

इस मामले में नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का नार्को टेस्ट कराए जाने तक की बात कही थी। दरअसल, दिशा सालियान (Disha Salian)  एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। उन्होंने वरुण शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, भारती सिंह जैसे कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया। वह टीवी अभिनेता रोहन राय को डेट कर रही थीं और मौत से कुछ महीने पहले उनकी सगाई भी हुई थी।

8 जून 2020, ही वह तारीख है, जब दिशा सालियान (Disha Salian)  की कथित तौर पर मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। उनकी मौत के कुछ दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला भी सामने आया। ऐसे में दोनों मामलों को जोड़कर देखा गया। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को आत्महत्या करार दिया था।

जांच से पता चला कि दिशा की मौत से पहले वह बहुत नशे में थी, जिसकी पुष्टि कलिना प्रयोगशाला की एक फोरेंसिक रिपोर्ट से हुई है। घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई, लेकिन ‘कोई संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधि नहीं देखी गई।’

मुंबई पुलिस की एसआईटी की रिपोर्ट में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को क्लीनचिट दिए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut) ने कहा कि अब, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) , नारायण राणे के बेटे नितीश राणे, देवेंद्र फडणवीस, अन्य भाजपा नेता, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) , इन सभी को शिवसेना (यूबीटी) और आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से माफी मांगनी चाहिए। इन सभी ने एक युवा नेता को बदनाम करने की कोशिश की है।

पढ़ें :- मोहन भागवत ने पीएम मोदी को रिटायरमेंट के दिए संकेत? जब कोई 75 साल पूरे होने पर बधाई दे तो इसका मतलब अब आपको रुक जाना चाहिए...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...