HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में हुआ विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री के पास हैं ये अहम विभाग, डिप्टी सीएम दीया कुमारी केा मिला वित्त विभाग

राजस्थान में हुआ विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री के पास हैं ये अहम विभाग, डिप्टी सीएम दीया कुमारी केा मिला वित्त विभाग

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कार्मिक विभाग आबकारी विभाग गृह विभाग योजना विभाग सामान्य प्रशासन विभाग नीति निर्धारण प्रकोष्ठ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रभार दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा शुक्रवार को किया। मुख्यमंत्री की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया है। इसके बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की अधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी है। मुख्यमंत्री ने अपना पास आठ अहम विभाग रहेंगे, जबकि वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पास रहेगी।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

बता दें कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कार्मिक विभाग आबकारी विभाग गृह विभाग योजना विभाग सामान्य प्रशासन विभाग नीति निर्धारण प्रकोष्ठ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रभार दिया गया है।

वहीं, डिप्टी सीएम दिया कुमारी को वित्त विभाग पर्यटन विभाग एवं पुरातत्व विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग बाल अधिकारिता विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा विभाग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा होम्योपैथी होम्योपैथी विभाग एवं परिवहन विभाग का प्रभाव दिया गया है।

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...