HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Don’t make these mistakes after waxing: वैक्सिंग कराने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, स्किन पड़ सकती है काली

Don’t make these mistakes after waxing: वैक्सिंग कराने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, स्किन पड़ सकती है काली

महिलाएं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्स कराती है। वैक्स कराने से डेड स्किन हटती है औऱ स्किन साफ औऱ खूबसूरत नजर आने लगती है। हालंकि कई महीलाएं वैक्सिंग कराने के बाद कुछ छोटी छोटी गलतियां कर बैठती है जिसकी वजह से स्किन पर कालापन नजर आने लगता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Don’t make these mistakes after waxing: महिलाएं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्स कराती है। वैक्स कराने से डेड स्किन हटती है औऱ स्किन साफ औऱ खूबसूरत नजर आने लगती है। हालंकि कई महीलाएं वैक्सिंग कराने के बाद कुछ छोटी छोटी गलतियां कर बैठती है जिसकी वजह से स्किन पर कालापन नजर आने लगता है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

वहीं कई लोगो को तो छोटे छोटे दाने, रैशेज और खुजली होने लगती है। कई महिलाएं वैक्सिंग कराने के बाद मार्केट शॉपिंग करने के लिए निकल पड़ती हैं। वैक्स कराने के बाद भूलकर भी घर से बाहर न निकलें। जहां तक हो सके तो सूरज की तेज किरणों के सीदेसंपर्क में आने से बचें।

ऐसा करने से स्किन का रंग काला पड़कता है।अगर बहुत जरुरी हो तो अच्छी तरह से सनस्क्रीन लगा कर ही बाहर निकलें।शरीर को अच्छी तरह से ढक कर निकलें। वैक्सिंग कराने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं।

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है एलोवेरा। स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददकरता है।अगर आपको वैक्सिंग के बाद स्किन में रेडनेस, जलन,खुजली आदि की दिक्कत होती है तोएलोवेराजेल आपके लिए फायदेमंद होता है। वैक्सिंग के बाद स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से जलन और खुजली कम होती है। ठंडक मिलती है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...