1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Newborn baby care in winter: अपने नवजात बच्चे को सर्दियों से बचाने के लिए जरुर करें ये काम

Newborn baby care in winter: अपने नवजात बच्चे को सर्दियों से बचाने के लिए जरुर करें ये काम

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है अपने नवजात बच्चे को सर्दी से कैसे बचाएं। अपने नवजात बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए सबसे पहला काम उन्हें गर्म कपड़े पहना कर रखें। बच्चों को कई स्वेटर, गर्म मोजे और ग्लब्स व कैप जरुर लगा कर रखें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Newborn baby care in winter:  सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस बदलते मौसम में बच्चे हो या फिर बड़े सभी हो अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरुरतो ही। जिन बच्चों के लिए यह पहला सर्दी का मौसम है उनका खास ख्याल रखने की जरुरत है। नवजात बच्चों के शरीर की इम्यूनिनी बहुत वीक होती है।

पढ़ें :- feed these super foods to children: अपने बच्चों को डेली खिलाएं ये दो सुपरफूड्स तेजी से बढ़ेगी मेमोरी और इम्यूनिटी

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है अपने नवजात बच्चे को सर्दी से कैसे बचाएं। अपने नवजात बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए सबसे पहला काम उन्हें गर्म कपड़े पहना कर रखें। बच्चों को कई स्वेटर, गर्म मोजे और ग्लब्स व कैप जरुर लगा कर रखें।

दूसरा काम नवजात बच्चे को ठंड से बचाने के लिए डेली गुनगुने तेल से मालिश करें। ध्यान रहे तेल को बच्चे को लगाने से पहले चेक जरुर कर लें कि अधिक गर्म तो नहीं है। बच्चों को डेली गुन गुने तेल से मालिश करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं। शरीर गर्म रहता है। नवजात की मालिश के लिए आप सरसों का तेल, या देशी घी का इस्तेमाल कर सकती है।

आप अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं तो ध्यान रहे आप भी ठंडी चीजों से दूर रहे। जिन नवजात बच्चों की ये पहली सर्दी है उसे ठंड से बचाने के लिए जिस कमरे में उसे रखें उसे थोड़ा गर्म रखें। इसके लिए रुम हीटर का यूज कर सकती है। ध्यान रहे हीटर लिमिटेड समय के लिए ही चलाएं अधिक देर तक चलाने से दिक्कत हो सकती है।

 

पढ़ें :- दादी नानी का नुस्खा: भूने हुए जीरे को इस तरह से खाने से बढ़ता है ब्रेस्ट मिल्क का प्रोडक्शन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...