HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कुत्ते ने सना मकबूल के लिप्स पर काट, लगाने पड़े थे 120 टांके… शो में एक्ट्रेस ने किया भयानक घटना का जिक्र

कुत्ते ने सना मकबूल के लिप्स पर काट, लगाने पड़े थे 120 टांके… शो में एक्ट्रेस ने किया भयानक घटना का जिक्र

आज 'बिग बॉस ओटीटी 3' ('Bigg Boss OTT 3') का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस पोल के अनुसार शो की विनर सना मकबूल बन गई हैं. हालांकि शो के विनर के नाम का खुलासा तो आज रात 'बिग बॉस ओटीटी 3' ('Bigg Boss OTT 3')  के ग्रैंड फिनाले में ही होने वाला है. इस बार शो की कमान बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने संभाली है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bigg Boss Ott 3: आज ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (‘Bigg Boss OTT 3’) का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस पोल के अनुसार शो की विनर सना मकबूल (Sana Maqbool) बन गई हैं. हालांकि शो के विनर के नाम का खुलासा तो आज रात ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (‘Bigg Boss OTT 3’)  के ग्रैंड फिनाले में ही होने वाला है. इस बार शो की कमान बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने संभाली है.

पढ़ें :- Adnan Sheikh Wedding: डिजिटल क्रिएटर अदनान शेख ने शादी में छुपाया बेगम का चेहरा, देखें इनसाइड तस्वीरें

आपको बता दें, इस शो में फीमेल कंटेस्टेंट में सना मकबूल को काफी पसंद किया गया है. एक्ट्रेस की क्यूटनेस से लेकर उनकी स्माइल पर लाखों फैंस फिदा हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (‘Bigg Boss OTT 3’) में सना मकबूल (Sana Maqbool) की खूबसूरती को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने शो के अंदर ही खुद को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया था.

सना ने शो में बात करते हुए बताया था कि उनके होठ पर एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसकी वजह से उन्हें 120 टांके आए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. शो की कंटेस्टेंट रहीं पौलोमी दास से बात करते हुए सना ने अपने साथ हुई भयानक घटना का जिक्र किया था, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)


जब पौलोमी ने सना से बात करते हुए पूछा कि उनके होठ पर ये कैसे निशान है तो उन्होंने बताया कि एक कुत्ते ने उनके चेहरे पर हमला कर दिया था और होठ वाले हिस्से को काट लिया था. सर्जरी कराने के बाद भी उनके चेहरे पर ये निशान है. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि उनका फेस ही उनकी रोजी-रोटी है. ऐसे में उनके साथ हुई इस घटना से वह काफी टाइम तक डिप्रेशन में चली गई थीं. क्योंकि उनके चेहरे पर ये मार्क्स उन्हें काफी परेशान करते थे.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...