1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Donald Trump Attacked: कौन है डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला करनेवाला रेयान रूथ? जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Donald Trump Attacked: कौन है डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला करनेवाला रेयान रूथ? जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Donald Trump Attacked: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला उस वक्त हुआ जब फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के गोल्फ कोर्स में ही ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे। इस दौरान गोलियों की आवाजें सुनाई दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप हमलावर के निशाने पर थे। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Donald Trump Attacked: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला उस वक्त हुआ जब फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के गोल्फ कोर्स में ही ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे। इस दौरान गोलियों की आवाजें सुनाई दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप हमलावर के निशाने पर थे। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रंप के आवास मार ए लागो गोल्फ कोर्स के पास गोल्फ खेल रहे थे, गोलीबारी की घटना के पता लगते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स पूर्व राष्ट्रपति को तुरंत क्लब के होल्डिंग रूम में ले गए। इस मामले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान 58 वर्षीय रेयान वेस्ले रूथ के रूप में हुई है। मौके से से एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल, एक स्कोप और एक गोप्रो कैमरा भी बरामद किया गया है।

गोलीबारी को लेकर एफबीआई ने कहा कि ट्रंप आवास के आसपास गोलीबारी होने के बाद जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने भी फायरिंग की। लेकिन, झाड़ी में छिपा बैठा आरोपी रेयान रूथ बचकर एक काले रंग की कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रेयान रूथ नॉर्थ कैरोलिना ग्रीन्सबोरो इलाके का निवासी है और पेशे से पूर्व निर्माण श्रमिक है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की कोई औपचारिक सैन्य पृष्ठभूमि नहीं थी, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सशस्त्र सैन्य संघर्ष में भाग लेने की इच्छा जाहिर कर चुका है। उसने रूस के यूक्रेन हमले के बाद उसने यूक्रेन की ओर से लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उसे साल 2002 में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। रूथ पर आरोप था कि उसने स्वचालित हथियारों के साथ खुद को एक इमारत में बंद कर लिया था। हालांकि इस घटना के संदर्भ की जानकारी नहीं है।

पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...