HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. DRDO ने CRPF को सौंपी Bike ambulance, गलियों में भी पहुंचेगी चिकित्सा सुविधा

DRDO ने CRPF को सौंपी Bike ambulance, गलियों में भी पहुंचेगी चिकित्सा सुविधा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सोमवार को एक बाइक एम्बुलेंस सौंपी है, जिसे दूरदराज और संकरी गलियों में रहने वालों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

आपको बता दें, जिसके बाद से ही DRDO के इस कदम की काफी प्रशंसा की जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है। इस वाहन को रक्षिता नाम दिया गया है और इसे DRDO की इनमास प्रयोगशाला ने विकसित किया है।

बता दें कि इस बाइक एम्बुलेंस का विकास उन लोगों के लिए किया गया है, जो कि या तो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं या संकरी गलियों में, जिससे कोई दुर्घटना व बीमारी होने पर उन्हें फ़ौरन प्राथमिक उपचार दिलाया जा सके। DRDO के इस कदम की काफी प्रशंसा हो रही है।

संघर्षरत क्षेत्रों में घायल व्यक्तियों के लिए होगा इस्तेमाल 

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघर्षरत क्षेत्रों में घायल व्यक्तियों का जीवन बचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। संकरे रास्तों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए यह वाहन उपयोगी है, क्योंकि ऐसी जगहों पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती है। ऐसे में ये लोगों के लिए बेहद असरदार साबित होने वाली है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...