HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Drug Trafficking Cases: ड्रग्स तस्करी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस गिरफ्तार, शारजाह जेल में हैं कैद

Drug Trafficking Cases: ड्रग्स तस्करी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस गिरफ्तार, शारजाह जेल में हैं कैद

बॉलीवुड फिल्में जैसे 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस क्रिसन परेरा को संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि उन्हें ड्रग्‍स की तस्‍करी करने मामले में शारजाह सेंट्रल जेल में रखा गया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Drug Trafficking Cases: बॉलीवुड फिल्में जैसे ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस क्रिसन परेरा को संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि उन्हें ड्रग्‍स की तस्‍करी करने मामले में शारजाह सेंट्रल जेल में रखा गया है।

पढ़ें :- Video: ‘लोलो’ ने बताई करीना के निकनेम ‘बेबो’ के पीछे की वजह, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (Actress Chrisan Pereira) को करीब दो हफ्ते पहले ही जेल में बंद कर दिया गया था। फिलहाल भारतीय वाण‍िज्‍य दूतावास (Indian Consulate) ने एक्‍ट्रेस की गिरफ्तारी की खबर इंडिया में रह रहे उनके परिवार को दे दी है। वहीं परिवार का दावा है कि क्रिसन इस मामले में आरोपी नहीं हैं बल्‍क‍ि उन्हें फंसाया गया है।

ड्रग्स तस्करी मामले में क्रिसन परेरा गिरफ्तार

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के शारजाह एयरपोर्ट पर क्रिसन परेरा के लैंड होते ही उन्‍हें वहां मौजूद अध‍िकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही इंडिया में रहे रहे उनके परिवार से संपर्क करने की कोश‍िश की जा रही थी। भारतीय वाण‍िज्‍य दूतावास का के अनुसार एक्‍ट्रेस क्रिसन परेरा की गिरफ्तारी के 72 घंटे बाद उन्‍हें इस बारे में सूचना दी गई थी।

क्रिसन की मां ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 को दुबई के लिए उड़ान भरने से पहले, रवि ने क्रिसन को एक ट्रॉफी दी थी और कहा था कि ये वेब सीरीज के स्क्रिप्ट का हिस्सा है। एयरपोर्ट पर जब क्रिसन को अध‍िकारियों ने पकड़ा, तो इसी ट्रॉफी में से ड्रग्‍स बरामद किए गए थे। इसके बाद गत 10 अप्रैल 2023 को शारजहा पुलिस ने एक्‍ट्रेस पर ड्रग्स तस्‍करी के आरोप लगाए। खबर है कि रवि नाम का वह शख्‍स फिलहाल लापता है।

एक्ट्रेस क्रिसन परेरा के परिवार ने अपनी बेटी को बचाने के लिए दुबई में एक वकील हायर किया है। परिवार का कहना है कि वकील की फीस 13 लाख रुपये है और ऐसे में वह लोग अपनी बेटी को सुरक्ष‍ित इंडिया वापस लाने के लिए अपने घर को गिरवी रखने तक की तैयारी कर चुके हैं। परिवार के अनुसार इस मामले में 40 लाख रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

पढ़ें :- Vicky Kaushal और Tripti Dimri के बाद अब Bad News में हुई Ananya Pandey की एंट्री

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...