HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेताजी ने आजादी के आन्दोलन के दौरान युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा दी थीः सीएम योगी

नेताजी ने आजादी के आन्दोलन के दौरान युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा दी थीः सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस जी ने देश की आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए जब ‘आजाद हिंद फौज‘ का गठन किया, तब उन्होंने भारत के नौजवानों से एक ही आह्वान किया। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा‘...यह देश की आजादी का एक मंत्र बन गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर परिवर्तन चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने आजादी के आन्दोलन के दौरान भारत के युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा दी थी।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

मुख्यमंत्री ने कहा, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस जी ने देश की आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए जब ‘आजाद हिंद फौज‘ का गठन किया, तब उन्होंने भारत के नौजवानों से एक ही आह्वान किया। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा‘…यह देश की आजादी का एक मंत्र बन गया।

इसके साथ ही कहा, आज उसी का परिणाम है कि जब हम भारत के बाहर जाते हैं तो बहुत सारी जगहों पर हमें नेताजी से जुड़े स्थल भी देखने को मिलते हैं। नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने कहा, नेताजी ने युवाओं का आह्वान करते हुए देश की आजादी की लड़ाई को प्रखरता के साथ बढ़ाने का कार्य किया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में आयोजित करने और साप्ताहिक आयोजन को इससे जोड़ने का कार्यक्रम बनाया है। नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने युवाओं को भारत के पराक्रम से जोड़ने का कार्य किया है। आज जब 127वीं पावन जयंती पर उन्हें स्मरण कर रहे हैं तो आंतरिक व बाहरी सुरक्षा की रणनीति क्या होनी चाहिए, इन स्थितियों में अब हमारे सामने सक्षम भारत है। पूरी दुनिया नए भारत को देख रही है। भारत वर्ल्ड पावर के रूप में स्थापित हो रहा है।

 

 

पढ़ें :- पहले की सरकारों में फर्जी डिग्री के आधार पर कर दी जाती थी भर्ती...विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...