1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस में 7.4 तीव्रता से आया भूकंप, अमेरिका और रूस के तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट, घंटे भर के भीतर 5 बार डोली धरती

रूस में 7.4 तीव्रता से आया भूकंप, अमेरिका और रूस के तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट, घंटे भर के भीतर 5 बार डोली धरती

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचाटका (Kamchatka) में रविवार को महज़ एक घंटे के अंदर धरती पांच बार कांपी। इन भूकंपों (Earthquake) की तीव्रता 6.6 से 7.4 के बीच रही। सबसे बड़ा झटका 7.4 तीव्रता का था, जिसके बाद अमेरिका और रूस के तटीय इलाकों के लिए सुनामी का अलर्ट (Tsunami Alert) जारी किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचाटका (Kamchatka) में रविवार को महज़ एक घंटे के अंदर धरती पांच बार कांपी। इन भूकंपों (Earthquake) की तीव्रता 6.6 से 7.4 के बीच रही। सबसे बड़ा झटका 7.4 तीव्रता का था, जिसके बाद अमेरिका और रूस के तटीय इलाकों के लिए सुनामी का अलर्ट (Tsunami Alert) जारी किया गया है। लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी गई है।

पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?

सभी भूकंपों का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर (Petropavlovsk-Kamchatsky city) के पूर्व में था और इनकी गहराई केवल 10 किलोमीटर रही, जिससे झटकों का असर ज़मीन पर काफी ज्यादा महसूस हुआ। भूकंप (Earthquake)  से किसी प्रकार के जाल-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

सुनामी की चेतावनी (Tsunami Alert) अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (USGS) ने बताया कि 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के बाद समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है। अलर्ट के मुताबिक, भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी (Tsunami) लहरें आ सकती हैं। हवाई और रूस के तटीय इलाकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

कब, कहां और कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

पांचों बड़े भूकंप झटके पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर (Petropavlovsk-Kamchatsky city) के पूर्वी हिस्से में महसूस किए गए। पहला झटका 6.6 तीव्रता का था, जो शहर से 147 किलोमीटर पूर्व में आया। इसके तुरंत बाद 151 किलोमीटर पूर्व में 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका दर्ज किया गया। तीसरा और सबसे शक्तिशाली भूकंप (Earthquake)  7.4 तीव्रता का था, जिसका केंद्र 144 किलोमीटर पूर्व में था। चौथा झटका 130 किलोमीटर पूर्व में 6.7 तीव्रता का रहा, जबकि अंतिम यानी पांचवां झटका 142 किलोमीटर पूर्व में 7.0 तीव्रता का रिकॉर्ड किया गया। सभी भूकंपों की गहराई करीब 10 किलोमीटर रही।

पढ़ें :- Tech News: देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

बता दें कि भूकंप (Earthquake)  की बताती है कि क्षेत्र में टेक्टॉनिक प्लेटों की हलचल काफी तेज़ है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ घंटों तक आफ्टरशॉक्स भी आ सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...