1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाएं आसान तरीके से समोसा

घर पर बनाएं आसान तरीके से समोसा

आज हम आपको बताएंगे की कैसे घर पर बनाएं झटपट समोसे समोसे जो बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आपको बताएंगे की कैसे घर पर बनाएं झटपट समोसे समोसे जो बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता हैं|
सामग्री
मैदा
आलू
जीरा पाउडर
काली मिर्च पाउडर
मूंगफली
नमक स्वाद अनुसार
हल्दी

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी

बनाने की विधि

सबसे पहले हम आलू को बॉयल कर ले| आलू  बॉयल होने के बाद उसको अच्छे से mash कर ले| उसमें बारीक कटी हुई धनिया मिर्च जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर नमक स्वाद अनुसार हल्दी भुनी हुई मूंगफली डालें| फिर एक बाउल में मैदा लेकर उसमें रिफाइंड डाल कर अच्छे से गूथ ले| फिर लोयी बना कर समोसे का आकार बनाकर उसमें आलू को स्टार्ट करें और उसको डीप फ्राई करे|

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...