1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Eating habits : खाना खाने के बावजूद लगती रहती है हर वक्त भूख तो संभल जाएं

Eating habits : खाना खाने के बावजूद लगती रहती है हर वक्त भूख तो संभल जाएं

अगर आपको भी खाना खाने के बावजूद हर वक्त भूख लगती रहती है तो सावधान होने की जरुरत है। जरुरत से ज्यादा और हर वक्त खाना खाते रहना शरीर के लिए काफी हद तक नुकसानदेह हो सकता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Eating habits : अगर आपको भी खाना खाने के बावजूद हर वक्त भूख लगती रहती है तो सावधान होने की जरुरत है। जरुरत से ज्यादा और हर वक्त खाना खाते रहना शरीर के लिए काफी हद तक नुकसानदेह हो सकता है। जरूरत से ज्यादा खाना खाने से न सिर्फ मोटापे की समस्या होती है बल्कि दिल से संबंधित बीमारियां भी घेरती है।

पढ़ें :- Benefits of eating raisins: फेफड़ों और पेट की दिक्कतों में आराम देता है मुनक्का, इस तरह से खाने के होते है गजब के फायदे

भूख लगने के ये कारण भी हो सकते है

कई बार लोग स्ट्रेस और परेशान होते है तो खाना शुरु कर देते है। अपने दुख को भुलाने के लिए इस कदर खाते रहते है कि उन्हें पता ही नहीं यह खाना उनके शरीर के लिए कितना घातक हो सकता है।

बार बार भूख लगना मधुमेह के लक्षण भी हो सकते है। क्योंकि इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण खून से ग्लूकोज कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता जिसकी वजह से शरीर  खाने को  एनर्जी में परिवर्तित नहीं कर पाता और बार बार भूख लगने लगती है।

गर्भावस्था भी एक कारण हो सकता है। जिसकी वजह से बार बार भूख लगने का एहसास होता रहता है। खाना खाने के बावजूद हर थोड़ी थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाने का मन करता रहता है।

पढ़ें :- Benefits of melon seeds: गर्मियों में खूब खाएं खरबूजे के बीज, इम्यूनिटी बेहतर करने के अलावा होते हैं ये फायदे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...