1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Eblu Feo X E-Scooter : एब्लू फियो एक्स ई-स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च , जानें कीमत और खासियत

Eblu Feo X E-Scooter : एब्लू फियो एक्स ई-स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च , जानें कीमत और खासियत

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने Eएब्लू फियो एक्स ई-स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Eblu Feo X E-Scooter : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने Eएब्लू फियो एक्स ई-स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है। एब्लू फियो एक्स स्कूटर का आधुनिक लुक सड़क पर अलग ही नज़र आता है। इसे परिवार-केंद्रित खरीदार मानसिकता के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें बहुत ज़्यादा स्टोरेज स्पेस और आरामदायक सीटिंग है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी इस नए ई-स्कूटर पर 3 साल या 30,000km की वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

एब्लू फियो एक्स में 2.36 kWh Li-ion बैटरी लगी है, जो IDC के अनुसार 110 किलोमीटर की रेंज देती है। दिए गए होम चार्जर का पूरा इस्तेमाल करने पर इसे फिर से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे और 25 मिनट लगते हैं।

एब्लू फियो एक्स 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ एक ईमानदार प्रदर्शन प्रदान करता है।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...