1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर ED की छापेमारी, PMLA केस के तहत कार्रवाई

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर ED की छापेमारी, PMLA केस के तहत कार्रवाई

ED raids Sandeep Ghosh's house: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार सुबह घोष के आवास पर दबिश दी है और तलाशी जारी है। साथ ही अन्य राज्यों में भी रेड की खबरें है। यह कार्रवाई PMLA केस के तहत की गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

ED raids Sandeep Ghosh’s house: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार सुबह घोष के आवास पर दबिश दी है और तलाशी जारी है। साथ ही अन्य राज्यों में भी रेड की खबरें है। यह कार्रवाई PMLA केस के तहत की गयी है।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

दरअसल, संदीप घोष पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की जांच के साथ सीबीआई कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामलों की भी जांच कर रही है। उसने दो सितंबर को भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ईडी ने शुक्रवार को घोष और करीबियों से जुड़े 5-6 ठिकानों पर रेड की है।इस दौरान अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के घर पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...