1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. नौतपा में भीषण गर्मी का असर कम, एमपी में एक बार फिर बारिश के आसार

नौतपा में भीषण गर्मी का असर कम, एमपी में एक बार फिर बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के पीछे मानसूनी गतिविधियों की शुरुआत और विभिन्न सक्रिय मौसम प्रणालियों का असर है, जिससे नौतपा की तपिश इस बार कमजोर दिख रही है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। 25 मई से नौतपा लग गया है लेकिन जिस तरह से भीषण गर्मी होना चाहिए उसका असर कम ही दिखाई दे रहा है। इधर मौसम विभाग ने आज मंगलवार के साथ ही आगामी दो दिनों तक सूबे में बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में नौतपा का असर जिस तरह से दिखाई देना चाहिए नहीं दिखाई दे रहा है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के पीछे मानसूनी गतिविधियों की शुरुआत और विभिन्न सक्रिय मौसम प्रणालियों का असर है, जिससे नौतपा की तपिश इस बार कमजोर दिख रही है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान तो कुछ हद तक गिरा, लेकिन उमस में इजाफा हो गया। मंडला में सबसे ज्यादा 11.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा ग्वालियर में 6 मिमी, रतलाम और इंदौर में 6 व 1 मिमी, बैतूल में 4.4 मिमी और छिंदवाड़ा में 2.4 मिमी वर्षा हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक, आगामी 48 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। इससे गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन उमस परेशानी बढ़ा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...