HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022
  3. Assmebly Elections 2022: जानें किस राज्य में कितनी हैं विधानसभा की सीटें, जहां अगामी महीनों में होने वाले हैं चुनाव

Assmebly Elections 2022: जानें किस राज्य में कितनी हैं विधानसभा की सीटें, जहां अगामी महीनों में होने वाले हैं चुनाव

जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उत्तरप्रदेश के अलावा उत्तराखंड,गोवा,पंजाब और मणिपुर ये वो राज्य हैं जहां चुनाव होंगे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उत्तरप्रदेश के अलावा उत्तराखंड,गोवा,पंजाब और मणिपुर ये वो राज्य हैं जहां चुनाव होंगे। किस राज्य के पास कितनी विधानसभा की सीटें हैं और कितनी सीटें जीतने पर पार्टियां बहुमत से सरकार बनाने में सफल रहेंगी आप इस खबर के माध्यम से जान सकते हैं।

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि इन राज्यों में चुनाव कब होंगे और कितने चरणों में होंगे इसकी घोषणा थोड़ी देर में इलेक्शन कमीशन करने का जा रहा है। देशभर में कोरोना के केसों के बीच चुनाव कैसे कराये जायेंगे, रैलियों की इजाजत इलेक्शन कमीशन देगा की नहीं अगर देगा तो क्या नये नियम होंगे। कितने लोग रैलियों में शामिल होंगे इस सभी मुद्दों पर बाते आज दोपहर के चुनाव आयोग की पीसी में स्पष्ट हो जायेगी।

उत्तरप्रदेश में कुल विधानसभा सीटों की संख्या- 403
बहुमत के लिए जितनी होगी सीटें- 202

उत्तराखंड में कुल विधानसभा सीटों की संख्या-  70
बहुमत के लिए जितनी होगी सीटें- 36

पंजाब में कुल विधानसभा सीटों की संख्या- 117
बहुमत के लिए जितनी होगी सीटें- 59

पढ़ें :- पंजाब में भाजपा को लगा जोरदार झटका, पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने दिया इस्तीफा!

गोवा में कुल विधानसभा सीटों की संख्या- 40
बहुमत के लिए जितनी होगी सीटें- 21

मणिपुर में कुल विधानसभा सीटों की संख्या-  60
बहुमत के लिए जितनी होगी सीटें-  31

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...