1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Scooters Below ₹1 Lakh : एक लाख से कम में मिल रहे ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अच्छी रेंज के साथ फीचर्स भी खूब

Electric Scooters Below ₹1 Lakh : एक लाख से कम में मिल रहे ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अच्छी रेंज के साथ फीचर्स भी खूब

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़ा दिये थे। जिसका असर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री पर साफ देखने को मिला है। हालांकि कंपनियां सस्ते दाम पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने के लिए नए-नए वेरिएंट पेश कर रही हैं। वहीं, बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Electric Scooters Below ₹1 Lakh : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़ा दिये थे। जिसका असर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री पर साफ देखने को मिला है। हालांकि कंपनियां सस्ते दाम पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने के लिए नए-नए वेरिएंट पेश कर रही हैं। वहीं, बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है।

पढ़ें :- 2024 Harley-Davidson Range : 2024 हार्ले-डेविडसन की बड़ी बाइक रेंज हुई लॉन्च , जानें बुकिंग और  कीमत

भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने बजट प्राइस रेंज में अपने प्रोडक्ट पेश किए हैं, जिनमें ग्राहकों को अच्छी रेंज और फीचर्स मिल रहे हैं। हालांकि, इनमें ज्यादातर मीडियम स्पीड वाले स्कूटर्स हैं। अगर आप भी एक लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको ओकिनावा, ओकाया, प्योर ईवी, हीरो इलेक्ट्रिक और लेक्ट्रिक्स जैसी कंपनियों के 5 पॉपुलर प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (Hero Electric Optima)

हीरो कंपनी का इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा स्कूटर (Hero Electric Optima) की एक्स शोरूम कीमत 67,190 रुपये से लेकर 85,190 रुपये तक है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 140 km तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 45 kmph की है। इसे फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है।

प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी (PURE EV Epluto 7G)

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking : नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें सुविधाएं और पावरट्रेन

प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर (PURE EV Epluto 7G) की एक्स शोरूम कीमत 86,999 रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 90-120 km तक की है जबकि टॉप स्पीड 60 kmph है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।

ओकाया फास्ट एफ2बी (Okaya Faast F2B)

ओकाया ईवी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया एफ2B (Okaya Faast F2B) की एक्स शोरूम कीमत 99950 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन बिक्री के लिए मौजूद हैं और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 85 km तक की है जबकि टॉप स्पीड 70 kmph तक है। ओकाया एफ2B की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे लगते हैं।

ओकिनावा प्रेज प्रो (Okinawa Praise Pro)

ओकिनावा प्रेज प्रो (Okinawa Praise Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर  की एक्स शोरूम कीमत 99,645 रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 88 km तक की है और टॉप स्पीड 58 kmph है।

पढ़ें :- CNG Car Mileage : सीएनजी कार देगी बंपर माइलेज, इन पांच टिप्स से पैसों की होगी बचत

लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस (Lectrix EV LXS)

लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस (Lectrix EV LXS) इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 91,253 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 89 km तक की है, जबकि टॉप स्पीड 50 kmph है। इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे लग जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...