HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजली कटी, एक करोड़ 91 लाख का लगा जुर्माना…जिया उर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, सपा सांसद बोले-यह वक़्त भी गुज़र जाएगा

बिजली कटी, एक करोड़ 91 लाख का लगा जुर्माना…जिया उर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, सपा सांसद बोले-यह वक़्त भी गुज़र जाएगा

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। बिजली विभाग ने उनके घर की बिजली काट दी है। साथ ही उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। बिजली विभाग ने उनके घर की बिजली काट दी है। साथ ही उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया गया है। दरअसल, यह कार्रवाई उस समय की गई जब बिजली विभाग ने सांसद के घर का निरीक्षण किया, जिसके बाद असेसमेंट कर एक करोड़ 91 लाख रुपये का पर्चा जारी किया।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

बिजली विभाग की तरफ से पैसे की रिकवरी के लिए सांसद बर्क को नोटिस भेजा गया है। रकम नहीं जमा करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी। बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि, विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया है कि मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है।

वहीं, सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, हक़ और इंसाफ़ की लड़ाई को रोकने के लिए किस किस हद को पार करा जाएगा। झूठी रिपोर्ट कराने और बदनाम करने वालों देश और दुनिया की अवाम देख रही है। 24 तरीख को सम्भल में जो कुछ भी नाइंसाफी हुई है यह सब जो भी हो रहा है उससे ध्यान हटाने के लिए करा जा रहा है। मेरी पूरी कोशिश है कि मेरी कौम के साथ जो ज़ुल्म हुआ है उनको इंसाफ मिलना चाहिए। उनको इंसाफ नहीं मिल पाए यह इसलिये हो रहा है।

इसके साथ ही लिखा कि, मैं अपने लोगों की आवाज़ हमेशा उठाता रहूंगा उनके साथ खड़ा रहूंगा। वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता। यह वक़्त भी गुज़र जाएगा। झूठे मुकदमे का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। सच सबके सामने आएगा। यह मेरी जाती लड़ाई नहीं है। इंशाअल्लाह मुझे अपने रब पर पूरा यक़ीन है मुझ को और मेरी क़ोम को इंसाफ़ मिलेगा।

पढ़ें :- जब 86 एसडीएम के पदों में 56 एक जाति विशेष के लोग भर दिए गए थे...विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले सीएम योगी

सोलर पैनल और जेनरेटर की वजह से कम लोड
बिजली विभाग के आरोपों से इतर इस मामले में सांसद के वकील ने छापेमारी पर आपत्ति जताई और सांसद के घर पर बिजली का लोड ज्यादा होने की खबरों को खारिज किया। उन्होंने दावा किया कि घर पर दस किलोवाट का सोलर पैनल और पांच किलोवाट का जेनरेटर भी लगा है। सांसद के वकील का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इन सारी बातों की अनदेखी कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...