HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. EMRS Recruitment 2023: टीचर बननें का शानदार मौका, 38 हजार से भी ज्यादा पदों निकली भर्ती

EMRS Recruitment 2023: टीचर बननें का शानदार मौका, 38 हजार से भी ज्यादा पदों निकली भर्ती

टीचिंग के क्षेत्र में जाने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। जिन उम्मीदवारों को इच्छा है, ले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के लिए 38 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। पदों से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

EMRS Recruitment 2023: टीचिंग के क्षेत्र में जाने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। जिन उम्मीदवारों को इच्छा है, ले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के लिए 38 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। पदों से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

पढ़ें :- Northern Railway Recruitment: उत्तर रेलवे में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि इन पदों पर अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। कुल 38480 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से संबंधित पदों की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

आवश्यक जानकारी

  • प्राचार्य – 740 पद
  • वाइस प्रिंसिपल – 740 पद
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 8140 पद
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) – 740 पद
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक – 8880 पद
  • आर्ट टीचर – 740 पद
  • म्यूजिक टीचर – 740 पद
  • फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1480 पद
  • लाइब्रेरियन – 740 पद
  • स्टाफ नर्स – 740 पद
  • हॉस्टल वार्डन – 1480 पद
  • एकाउंटेंट – 740 पद
  • कैटरिंग असिस्टेंट – 740 पद
  • चौकीदार – 1480 पद
  • कुक – 740 पद
  • काउंसलर – 740 पद
  • चालक – 740 पद
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर – 740 पद
  • गार्डनर – 740 पद
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 1480 पद
  • लैब अटेंडेंट – 740 पद
  • मैस हेल्पर – 1480 पद
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 740 पद
  • स्वीपर – 2220 पद

इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन ही होगा। आवेगन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियलि वेबसाइट – recruitment.nta.nic.in पर जाना होगा। जैसे ही आवेदन शुरू होंगे वैसे ही आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा। उम्मीदवार समय समय पर अपना लिंक चेक करते रहें।

आवेदन के बाद उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद जाकर सारी प्रक्रिया पूरी होगी।

पढ़ें :- 18 May ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...