1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़; दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़; दो जवान घायल

Encounter in Doda, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गयी है।  इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Encounter in Doda, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गयी है।  इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।

पढ़ें :- 01 जनवरी 2026 का राशिफल: नववर्ष का पहला दिन, नई शुरुआत, नए संकल्प के साथ किजिए...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

सेना के अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे हुई। इस दौरान आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के संचालन के लिए एक सरकारी स्कूल में बनाए गए अस्थायी सुरक्षा शिविर पर गोलीबारी की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रही।

अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकियों के खात्मे का प्रयास जारी हैं। बता दें कि जवानों की शहादत के बाद सेना ने देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। गुरुवार को सर्च ऑपरेशन का चौथा दिन है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...