Encounter in Doda, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गयी है। इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।
Encounter in Doda, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गयी है। इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे हुई। इस दौरान आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के संचालन के लिए एक सरकारी स्कूल में बनाए गए अस्थायी सुरक्षा शिविर पर गोलीबारी की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रही।
अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकियों के खात्मे का प्रयास जारी हैं। बता दें कि जवानों की शहादत के बाद सेना ने देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। गुरुवार को सर्च ऑपरेशन का चौथा दिन है।