HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली गोली लगने से घायल

लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली गोली लगने से घायल

यूपी की राजधानी  लखनऊ (Lucknow) में कृष्णानगर पुलिस (Krishnanagar Police) ने मुठभेड़ में देर रात एक बदमाश को गिरफ्तार किया  है। डीसीपी साउथ केशव कुमार (DCP South Keshav Kumar) ने बताया कि आरोपी लियाकत अली ने 11 वर्षीय छात्रा को अगवा किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: यूपी की राजधानी  लखनऊ (Lucknow) में कृष्णानगर पुलिस (Krishnanagar Police) ने मुठभेड़ में देर रात एक बदमाश को गिरफ्तार किया  है। डीसीपी साउथ केशव कुमार (DCP South Keshav Kumar) ने बताया कि आरोपी लियाकत अली ने 11 वर्षीय छात्रा को अगवा किया था। वह उसी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter)के बाद गिरफ्तार लियाकत से पूछताछ की जा रही है। लियाक़त अली पर आरोप है कि उसने 11 साल की लड़की को अगवा कर उसके साथ गलत काम किया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के पास से देसी तमंचा बरामद किया गया है। वह होटल में काम करता है।

पढ़ें :- Bodybuilder Murder : दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोलियों ने भूनकर की हत्या, दोस्तों के साथ आग ताप रहा था रवि

डीसीपी साउथ केशव कुमार (DCP South Keshav Kumar)  ने बताया कि परसो एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक छोटी बच्ची ट्यूशन के बाद घर नहीं पहुंची है। सूचना के बाद सीसीटीवी (CCTV) जांच की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति बच्ची को बहका फुसलाकर कहीं ले रहा है। आरोपी की पहचान लियाकत अली (Liaquat Ali) के रूप में की गई। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था लेकिन वह फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही लिकायत ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।

डीसीपी ने बताया कि लियाकत अली पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। ये दोनों मामले महिला अपराध में ही दर्ज किए गए थे। इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट (Rape and POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी 2005 और 2007 में इसी तरह दो बच्चियों के खिलाफ अपराधों में शामिल था।

लड़की का किया था दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक, लड़की बुधवार शाम को कोचिंग क्लास (Coaching Class) से घर लौटते समय लापता हो गई। उसकी मां उसे कोचिंग सेंटर छोड़कर घर लौट आई। हालांकि, जब वह उसे लेने वापस गई तो कहीं नहीं मिली। लड़की अगली सुबह करीब 9.40 बजे मिली। वह ई-रिक्शा से घर लौटी। पुलिस को दिए अपने बयान में लड़की ने खुलासा किया कि चाउमीन बेचने वाले लियाकत ने उसे मोमोज और नूडल्स देने का लालच दिया था। वह उसे एक कमरे में ले गया, जहां उसने उसका यौन शोषण (Sexual Abuse) किया।

पढ़ें :- Video : कार ने घोड़ा बग्गी को ऐसी मारी टक्कर, हवा में उछलकर दूर जा गिरा घोड़ा, हादसे CCTV में कैद

लड़की ने यह भी बताया कि जब उसने घर जाने की जिद की तो लियाकत ने उससे कहा कि वह उसे सुबह जाने देगा। किसी तरह पुलिस कार्रवाई के डर से आरोपी ने उसे एक ई-रिक्शा पर छोड़ दिया, जिसने उसे एक पार्क के पास छोड़ दिया और भाग गया। स्थानीय लोगों ने उसे देखा और गुरुवार को उसके माता-पिता को सूचित किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...