आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का अभी भी हर किसी को इंतजार है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने टीम का चयन कर लिया है। ईसीबी ने रविवार 22 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इस तरह इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा की है।
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का अभी भी हर किसी को इंतजार है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने टीम का चयन कर लिया है। ईसीबी ने रविवार 22 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इस तरह इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा की है। सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) ही नहीं, बल्कि भारत दौरे के लिए भी इंग्लैंड ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया है। इसमें कुछ अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें सबसे बड़ा नाम दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का है।
बटलर की कप्तानी बरकरार, रूट की वापसी
पाकिस्तान और एक न्यूट्रल वेन्यू पर 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। ये न्यूट्रल वेन्यू कौन सा है, इसका ऐलान भी अभी तक आईसीसी ने नहीं किया है और साथ ही कार्यक्रम का भी जारी नहीं हुआ है। फिर भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को शायद अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है और इसलिए उसने टीम का ऐलान भी कर दिया है। सेलेक्शन कमेटी ने जॉस बटलर पर भरोसा बरकरार रखते हुए उनकी कप्तानी को जारी रखने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की सेलेक्शन कमेटी ने जो रूट सब-कॉन्टिनेंट की पिचों के लिए जो रूट के अनुभव का ध्यान रखते हुए उनको फिर से टीम में बुलाया है। रूट ने पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनको लेकर सेलेक्शन कमेटी ने एक दांव जरूर चला है। रूट के नाम इंग्लैंड के लिए 171 मैच में सबसे ज्यादा 16 शतक और दूसरे सबसे ज्यादा 6522 रन हैं। रूट के अलावा स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी टीम में जगह मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत से टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर रहेगी, जहां 22 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेली जाएगी, जो दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का काम करेगी। इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में सिर्फ एक ही खिलाड़ी का फर्क है। जहां वनडे स्क्वॉड में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को शामिल किया गया है, वहीं टी20 में उनकी जगह लेग स्पिनर रेहान अहमद को जगह मिली है। वहीं विल जैक्स को हालिया सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए ODI स्क्वॉड
जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड।
भारत दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड
जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड।