केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को लोकसभा में ऐलान किया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में शामिल तीनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सेना और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) के तहत सफलतापूर्वक की गई है।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को लोकसभा में ऐलान किया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में शामिल तीनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सेना और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) के तहत सफलतापूर्वक की गई है।
गृह मंत्री ने बताया कि सेना ने आतंकियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और सटीक इनपुट के आधार पर दाछिगाम क्षेत्र में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की गई है।
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला (National Conference President Dr. Farooq Abdullah) ने कहा कि न मैं जानता हूं कि वे कौन थे? क्या थे, अगर गृह मंत्री कह रहे हैं कि ये वही थे तो मुबारक है। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े अभियान चलाए, और ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) इसी कड़ी का हिस्सा था।