1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. FASTag KYC Update Last Date : आज बंद होने से पहले फास्टैग केवाईसी ऐसे करें अपडेट, ये है आसान तरीका

FASTag KYC Update Last Date : आज बंद होने से पहले फास्टैग केवाईसी ऐसे करें अपडेट, ये है आसान तरीका

FASTag KYC Update Last Date : फास्टैग को देश में सभी नेशनल हाईवे पर 2019 दिसंबर से टोल पेमेंट के लिए सभी कमर्शियल और निजी वाहनों के लिए जरूरी बनाया गया है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का मकसद देशभर ‘One Vehicle, One FASTag’ का है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी फास्टैग केवाईसी अपडेट को पूरा नहीं किया है तो जल्दी कर लें। क्योंकि FASTag KYC अपडेट का आज (29 फरवरी 2024) आखिरी दिन है।

By Abhimanyu 
Updated Date

FASTag KYC Update Last Date : फास्टैग को देश में सभी नेशनल हाईवे पर 2019 दिसंबर से टोल पेमेंट के लिए सभी कमर्शियल और निजी वाहनों के लिए जरूरी बनाया गया है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का मकसद देशभर ‘One Vehicle, One FASTag’ का है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी फास्टैग केवाईसी अपडेट को पूरा नहीं किया है तो जल्दी कर लें। क्योंकि FASTag KYC अपडेट का आज (29 फरवरी 2024) आखिरी दिन है।

पढ़ें :- सिर्फ 4,166 रुपये में मिल रहा पर्सनल एसी; तपती-चुभती गर्मी से हर जगह मिलेगी राहत

दरअसल, NHAI और RBI के दिशा-निर्देश के मुताबिक फास्टैग केवाईसी अपडेट ना करने पर आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो सकता है। NHAI ने पिछले महीने ही डेडलाइन को बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया था। इससे पहले फास्टैग केवाईसी अपडेट की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 थी। NHAI का कहना है कि अगर आपके अकाउंट में जरूरी बैलेंस है लेकिन KYC अपडेटेड नहीं है तो फास्टैग डीएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट हो जाएगा। ऐसे में हम आपको फास्टैग केवाईसी अपडेट का तरीका बताने वाले हैं।

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने का तरीका

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको पास कुछ चीजें होनी बेहद जरूरी है, उनमें व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration Certificate), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड), एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट) और पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ शामिल है। नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1 : सबसे पहले उस बैंक या अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसने आपका फास्टैग जारी किया है।

पढ़ें :- सीएम योगी का बनाया डीप फेक वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टेप 2 : इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करें।

स्टेप 3 : लॉगइन करने के बाद ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4 : फिर KYC पर क्लिक करें और सभी अनिवार्य फील्ड को अपडेट करें।

स्टेप 5 : अब जरूरी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स के साथ-साथ अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें।

स्टेप 6 : सबमिट करने के बाद KYC अपडेट करने के लिए ‘Declaration’ पर टिक करें।

पढ़ें :- 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया फोन, चेक करें सभी डिटेल्स

फास्टैग केवाईसी चेक करने का तरीका

स्टेप 1 : सबसे पहले जिस बैंक या अथॉरिटी द्वारा फास्टैग जारी किया गया है, उसकी वेबसाइट पर जाएं। या फिर फास्टैग के ऑफिशियल पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाकर स्टेटस चेक करें।

स्टेप 2 : फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन करें और OTP एंटर करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...