1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘पाकिस्तान से न खेलने पर बैन होने का डर…’ BCCI सचिव ने एशिया कप को लेकर तोड़ी चुप्पी

‘पाकिस्तान से न खेलने पर बैन होने का डर…’ BCCI सचिव ने एशिया कप को लेकर तोड़ी चुप्पी

India vs Pakistan Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का हर स्तर बॉयकॉट किए जाने की मांग उठती रही है, लेकिन जब एसीसी मेंस एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खेलने को हरी झंडी मिली तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। अब बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ खेलने की प्रतिबद्धताओं पर चुप्पी तोड़ी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया है कि' आखिर क्यों चाहकर भी पाकिस्तान का बॉयकॉट नहीं किया जा सकता।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Pakistan Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का हर स्तर बॉयकॉट किए जाने की मांग उठती रही है, लेकिन जब एसीसी मेंस एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खेलने को हरी झंडी मिली तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। अब बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ खेलने की प्रतिबद्धताओं पर चुप्पी तोड़ी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया है कि’ आखिर क्यों चाहकर भी पाकिस्तान का बॉयकॉट नहीं किया जा सकता।

पढ़ें :- IND vs NZ: हार्दिक-बुमराह को आराम, ऋषभ पंत बाहर; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बड़े बदलाव संभव

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान से पूरी तरह खेल संबंध तोड़ने से आईसीसी या एसीसी जैसी संस्थाओं से कड़े प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में यह संभव नहीं है। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में सैकिया ने कहा कि क्रिकेट समेत सभी खेलों में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्रालय ने स्पष्ट गाइडलाइंस बनाई हैं। इन्हें बनाते समय केंद्र सरकार ने पूरी सावधानी बरती है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर खेल संघों को दिशा मिले और उसी आधार पर मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में भागीदारी पर निर्णय लिए जा सकें।

पाकिस्तान से खेलने की प्रतिबद्धताओं को स्पष्ट करते हुए सैकिया ने कहाकि पाकिस्तान से पूरी तरह खेल संबंध तोड़ना संभव नहीं है। ऐसा करने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) या एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) जैसी संस्थाओं से कड़े प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं। जिससे उभरते खिलाड़ियों का करियर भी प्रभावित होगा। इस बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने नीति बनाई है।

बता दें कि एसीसी मेंस एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच आबू धाबी में खेला जाना है। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

पढ़ें :- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का बड़ा कुबूलनामा, 'बंकर में छिपने की आ गई थी नौबत...'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...