HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Firing arrests: Salman Khan को धमकी देने वाले यूट्यूबर गिरफ्तार, आरोपी ने राजस्थान में एक राजमार्ग पर…

Firing arrests: Salman Khan को धमकी देने वाले यूट्यूबर गिरफ्तार, आरोपी ने राजस्थान में एक राजमार्ग पर…

मुंबई पुलिस ने अप्रैल में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के आवास के बाहर हुई गोलीबारी (Shootout) के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है और आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Firing arrests: मुंबई पुलिस ने अप्रैल में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के आवास के बाहर हुई गोलीबारी (Shootout) के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है और आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गुजर्र (Banwari Lal Laturi Lal Gurjar) के रूप में हुई है.

पढ़ें :- Sonakshi-Zaheer Marriage : जहीर इकबाल ने माता रानी के आगे झुकाया सिर, होने वाली दुल्हनिया सोनाक्षी सिन्हा संग दिखे पूजा करते

अधिकारी ने बताया कि गुजर्र ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने कहा था, लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य मेरे साथ हैं तथा मैं सलमान खान (Salman Khan) को मारने जा रहा हूं क्योंकि उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है. आरोपी ने राजस्थान में एक राजमार्ग पर वीडियो बनाया और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर दिया.

आपको बता दें, अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम जांच के लिए राजस्थान भेजी गई और उसने आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि मुंबई के साइबर Cyber पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी गुजर्र का कोई पिछला आपराधिक इतिहास तो नहीं है.


उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है. बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कई गोलियां चलाई थीं. इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हवालात में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...