1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Firoz Khan and Vinod Khanna Death Anniversary: एक ही दिन हुआ दोनों जिगरी यारों का निधन, एक ही बीमारी ने ली थी जान

Firoz Khan and Vinod Khanna Death Anniversary: एक ही दिन हुआ दोनों जिगरी यारों का निधन, एक ही बीमारी ने ली थी जान

एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार किया था. दोनों ने साथ में जो भी फिल्म की उसे हिट की गारंटी माना जाता था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Firoz Khan and Vinod Khanna Death Anniversary: एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार किया था. दोनों ने साथ में जो भी फिल्म की उसे हिट की गारंटी माना जाता था.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

विनोद और फिरोज जिगरी दोस्त (Vinod and Firoz best friends) थे. उनकी दोस्ती के खूब चर्चे होते थे. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दोनों एक्टर्स की डेथ 8 साल के गैप में एक ही तारीख को हुई थी.

फिरोज खान (Firoz Khan) का निधन 27 अप्रैल 2009 को हुआ था. वहीं 8 साल बाद 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का निधन हुआ था. इसी के साथ दोनों का निधन भी एक ही बीमारी की वजह से हुआ था, वो था कैंसर. फिरोज खान को लंग कैंसर था. वहीं विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर (vinod khanna bladder cancer) से जंग हार गए थे.

ऑनस्क्रीन दोस्त बने विनोद और फिरोज ऑफस्क्रीन भी अच्छे दोस्त थे. बता दें कि विनोद और फिरोज ने हिट फिल्म कुर्बानी (1980) में दोस्त का रोल प्ले किया था. फिल्म कुर्बानी में फिरोज विनोद के रोल के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थी.

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

आपको बता दें, वहीं फिरोज 6 महीने तक इंतजार नहीं करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने इस रोल के लिए विनोद को कास्ट किया. फिल्म की कहानी दोस्ती और त्याग के इर्दगिर्द बुनी गई थी.

इसके बाद वो फिल्म दयावान (1988) में साथ नजर आए. ये मणि रत्नम की तमिल क्लासिक फिल्म Nayakan की रीमक थी. वहीं 1986 में आई फिल्म जांबाज में फिरोज विनोद को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त तक विनोद ने ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...