HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Folk Singer Mange Khan: मशहूर राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का निधन , मांगणियार समुदाय के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक थे

Folk Singer Mange Khan: मशहूर राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का निधन , मांगणियार समुदाय के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक थे

मशहूर लोकप्रिय राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का 49-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। खान की हाल में  हार्ट बाईपास सर्जरी  हुई थी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Folk Singer Mange Khan:  मशहूर लोकप्रिय राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का 49-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। खान की हाल में  हार्ट बाईपास सर्जरी  हुई थी। राजस्थानी लोक संगीत बैंड प्रसिद्ध मांगणियार तिकड़ी बाड़मेर बॉयज़ के लीड वोकलिस्ट खान और मंगा नाम से मशहूर खान एमटीवी-इंडिया कोक स्टूडियो सीजन-3 में नज़र आए थे। खान ने 20 देशों में 200 से ज़्यादा कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था।

पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा

अमरास रिकॉर्ड्स ने मांगे खान की याद में एक बयान जारी किया। इसमें लिखा था: “गहरे दुख और दर्द भरे दिल के साथ, हम अमरास रिकॉर्ड्स के बैंड, बारमेर बॉयज (sic) के प्रमुख गायक और आवाज़, मंगा (मंगे खान) के अचानक निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं।”

नोट में आगे कहा गया, “मंगा, जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता था, मांगणियार समुदाय के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक थे, अपने करियर के चरम पर थे और उनके आगे दशकों के संगीत कार्यक्रम, बिक चुके शो और जोरदार तालियाँ थीं। उनकी आवाज़ मंगनियार संगीत की मांग के अनुसार  शक्तिशाली होने के साथ-साथ मधुर भी थी, जैसे पक्षियों का गाना।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...